'बाहुबली-2' को पछाड़ आगे निकली 'संजू', बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'संजू' तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'बाहुबली-2' को पछाड़ आगे निकली 'संजू', बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म 'संजू' ने ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड (फाइल फोटो)

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू ने सारे रिकॅार्ड तोड़ते हुए 'बाहुबली-2' को भी पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'संजू' तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Advertisment

तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने ऑस्ट्रेलिया में कमाई के मामले में प्रभास की 'बाहबुली-2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही यह फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा ग्रोसर कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।'

हालांकि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' और आमिर खान की 'दंगल' अपना रिकॅार्ड कायम किए हुए है। अब भी 'संजू' इन दोनों फिल्मों से पीछे चल रही है।

आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में कमाई के मामले में पहले नंबर पर 'पद्मावत', दूसरे नंबर पर 'दंगल' और तीसरे पर 'संजू' है। वहीं चौथे नंबर पर 'बाहुबली-2' और पांचवें नंबर पर 'पीके' फिल्म है।

और पढ़ें: वीकेंड कलेक्शन में BOX OFFICE पर मुल्क और कारवां में टक्कर, फन्ने खां का निकला दम

फिल्म 'पद्मावत' की बात करें तो इस फिल्म ने अभी तक 3,163,107 और आमिर खान की 'दंगल' ने 2,623,780 की कमाई की है। वहीं फिल्म 'संजू' ने 2,409,125 का और प्रभास अभिनीत फिल्म 'बाहुबली 2' हिंदी ने 2,407,933 का बिजनेस किया है।

बता दें कि संजय दत्त की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर की भी यह अब तक की सबसे सफल फिल्म है। 'संजू' ने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। धड़क, साहेब बीवी और गैंगस्टर, मिशन इंपोसिबल जैसी फिल्मों के रिलीज के बावजूद 'संजू' ने पांचवे हफ्ते के आखिरी में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म अब तक 333.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

और पढ़ें: 'संजू' बनी 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी

'संजू' सिनेमा घरों में 29 जून को आई थी और आते ही पहले वीकेंड पर मूवी ने 120.06 करोड़ की कमाई कर के, जबरदस्त सफलता हासिल की थी।

इस फिल्म के लेखक और निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। 'संजू' में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ मनीषा कोइराला, परेश रावल, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, विकी कौशल, जिम सरभ और अनुष्का शर्मा ने भी प्रमुख भूमिका निभाईं है।

Source : News Nation Bureau

Bahubali-2 sanju biopic film sanju Box Office Collection sanju box office collection
      
Advertisment