New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/04/ram-charan-film-47.jpg)
'RRR' स्टारा राम चरण 41 दिनों तक चलेंगे नंगे पांव( Photo Credit : फोटो- न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) 'आरआरआर' (RRR) के बैक-टू-बैक प्रमोशन में व्यस्त थे इसलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज के बाद 'दीक्षा' की शुरूआत की
'RRR' स्टारा राम चरण 41 दिनों तक चलेंगे नंगे पांव( Photo Credit : फोटो- न्यूज नेशन)
साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म को देखने के बाद फैंस राम चरण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हाल ही में राम चरण मुंबई हवाई अड्डे पर काले लिबास पहने नंगे पैर नजर आए. जिसके बाद से फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर राम चरण नंगे पैर क्यों दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, राम चरण (Ram Charan) 41 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करेंगे.
यह भी पढ़ें: VIDEO: Vicky Kaushal-Katrina Kaif की एयरपोर्ट पर दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री
सबरीमाला अयप्पा (Sabarimala) को मानने वाले राम चरण 41-दिवसीय अनुष्ठान 'दीक्षा' का पालन करते हैं. चूंकि राम चरण 'आरआरआर' के बैक-टू-बैक प्रमोशन में व्यस्त थे इसलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज के बाद 'दीक्षा' की शुरूआत की. राम चरण ने दीक्षा अनुष्ठान का पालन करने की शपथ ली थी, क्योंकि कुछ समय पहले उनका पालतू कुत्ता 'ब्राट' बीमार पड़ गया था
राम चरण ने पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मैं पहले ही अपना पालतू कुत्ता खो चुका हूं. उसके जाने से मैं बहुत दुखी था और इसलिए मेरी पत्नी उपासना ने मुझे एक पपी गिफ्ट किया और मैंने उसका नाम फिर से ब्रॉट रखा. ब्रॉट का पैर टूट गया था, इसलिए मैंने एक मन्नत मांगी थी कि मैं तब तक नॉनवेज नहीं खाऊंगा जब तक कि वह ठीक होकर दौड़ने नहीं लगता.