Advertisment

फिल्म RRR ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर की 1000 करोड़ रुपये की कमाई

एसएस राजामौली (SS RAJAMOULI) की फिल्म आरआरआर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर की 1000 करोड़ रुपये की कमाई.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Film RRR

Ram charan, Jr NTR( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फिल्म आरआरआर’(Rrr) दर्शकों के बीच छाई हुई है. फिल्म दर्शको को खूब पंसद आ रही है. वहीं फिल्म आरआरआर (Rrr)के प्रति फैंस का क्रेज खत्म हो ही नहीं रहा है. फिल्म में राम चरण के रोल को खूब पंसद किया जा रहा है. वहीं आलिया भट्ट ने भी अपनी एक्टिंग का तड़का जबरदस्त डाला है. फिल्म की कामयाबी से हर कोई हैरान है. फिल्म कमाल की है. फिल्म ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को कड़ी टक्कर दी है. और दोनों के बीच कम्पीटशन भी काफी तगड़ा बना रहा है. बना रहा. फिल्म ‘आरआरआर’ (Rrr) का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन (Box Office Collection) अच्छा ही रहा है और अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर (Box Office Collection) इसका कलेक्शन काफी शानदार रहा है.  फिल्म दर्शको के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है. 

यह भी जानिए -  अमिताभ बच्चन ने लगाया अजय देवगन पर आरोप, एक्टर ने भी दिया ऐसा जवाब

एसएस राजामौली (SS RAJAMOULI) की फिल्म आरआरआर धमाल मचा रही हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही हैं. आरआरआर में राम चरण (Ram charan)और जूनियर एनटीआर (Jr NTR)लीड रोल में नजर आए हैं और इनकी जोड़ी ने धमाका कर दिया है. आरआरआर को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है और ये फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं. 1000 करोड़ का बिजनेस करने के बाद भी आरआरआर की कमाई रुक नहीं रही है. कुछ समय पहले ही ANI ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा की एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने तोड़ा रिकॉर्ड, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर की 1000 करोड़ (RRR Box Office Collection 1000 Crore)रुपये की कमाई.  

 

Ajay Devgn Ram Charan SS Rajamouli Film RRR Jr NTR global box office rrr box office collection Alia Bhatt Film RRR earns 1000 crores at the global box office
Advertisment
Advertisment
Advertisment