/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/19/11-raid.jpg)
फिल्म 'रेड' (फाइल फोटो)
बॉलीवुड ऐक्टर अजय देवगन की पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। तीन दिनों में फिल्म ने 41.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म को सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स ने भी सराहा गया है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, 'पद्मावत' के बाद 'रेड' को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 10.04 करोड़, दूसरे दिन 13.86 करोड़ जबकि रविवार को 17.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।
. @ajaydevgn - @Ileana_Official 's #Raid takes the 2nd Biggest Opening for a #Bollywood movie in 2018 after #Padmaavat 👍
Fri - ₹ 10.04 cr.
Sat - ₹ 13.86 cr.
Sun - ₹ 17.35 cr.
Total - ₹ 41.25 cr.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 19, 2018
राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज भी है। देशभर में 34,00 स्क्रीनों पर रिलीज हुई है।
खबरों की मानें तो 1981 में लखनऊ में एक हाई प्रोफाइल छापा पड़ा था। फिल्म उसी सच्ची घटना पर आधारित है।
और पढ़ें: मूवी रिव्यू: बिना वर्दी के 'रेड' मारकर फिर छा गए अजय देवगन
Source : News Nation Bureau