अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'फिलौरी' ने बनाया रिकॉर्ड, साथ में 'अनारकली ऑफ आरा' की भी चमकी किस्मत

अनुष्का की होम प्रोडक्शन फिल्म 'फिलौरी' 24 मार्च को रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ की कमाई की।

अनुष्का की होम प्रोडक्शन फिल्म 'फिलौरी' 24 मार्च को रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ की कमाई की।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'फिलौरी' ने बनाया रिकॉर्ड, साथ में 'अनारकली ऑफ आरा' की भी चमकी किस्मत

24 मार्च को रिलीज हुई है फिलौरी: (ट्विटर)

सेंसर बोर्ड की कैंची चलने पर भी 'फिल्म फिलौरी' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। अनुष्का की होम प्रोडक्शन फिल्म 'फिल्लौरी' 24 मार्च को रिलीज हुई और फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया भी बनाया है।  

Advertisment

रोमांस और हास्य से भरपूर 'फिल्म फिलौरी' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ की कमाई की कमाई के मामले में इस फिल्म ने अनुष्का शर्मा की ही फिल्म 'एनएच-10 ' (3.35 करोड़) की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को पछाड़ दिया है

और पढ़ें:शाहिद कपूर ने कहा- करीना कपूर से रिश्ता दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य

'फिलौरी' 21 करोड़ की लागत से बनी है। फिल्म ने पहले ही सैटेलाइट और संगीत अधिकार बेचकर 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म को अच्छा बिजनेस करने के लिए शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई करनी होगी।

इसके अलावा 'फिलौरी' ने विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' (3 करोड़) और कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' (3.2 करोड़) की पहले दिन की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है

अविनाश दास निर्देशित फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' ने रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर फिल्म 'फिलौरी' को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' बिहार की एक ऑर्क्रेस्टा गायिका के जीवन के उतार-चढ़ाव की कहानी है।'

और पढ़ें:कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने भी 'द कपिल शर्मा शो' को कहा अलविदा

Source : News Nation Bureau

Anaarkali of Aarah Taran Adarsh record 4 crores Box office Avinash das phillauri film
Advertisment