अवैध रेत खनन को लेकर कार्रवाई करने से खबरों में आईं आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. 'बदला' और 'केसरी' जैसी फिल्में बना चुके एज्योर एंटरटेनमेंट के सुनीर खेत्रपाल अब आईकॉनिक महिला की कहानी लेकर आ रहे हैं. फिल्म को रेड आईस प्रोडक्शंस के निर्माता रोबी ग्रेवाल प्रोड्यूस करने वाले हैं.
दुर्गा 24 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बनीं थी. वह सुर्खियों में तब आई थी, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन करने वाले रेत माफिया पर कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने 'मेरा के नापेगा भरतार' पर किया जबरदस्त डांस
परियोजना को लेकर खेत्रपाल ने कहा, "यह एक बहादुर महिला की प्रेरक कहानी है, जो अदम्य साहस का प्रतीक हैं. दुर्गा शक्ति ने आदर्श और सच्चाई के रास्ते पर चल कर धैर्य और साहस का उदाहरण पेश किया है. एज्योर एंटरटेनमेंट में हमारी प्राथमिकता यही रहती है कि हम दर्शकों को मनोरंजन के लिए मजबूत और दमदार कंटेंट पेश करें. दुर्गा शक्ति की कहानी के जरिए हम दर्शकों को इस आदर्श नायिका के बारे में बताना चाहते हैं कि किस तरह उन्होंने अपने आदर्श से समझौता न करते हुए मुसीबतों का सामना किया."
Source : IANS