logo-image

जेम्स बॉन्ड की जगह लेगा लशाना लिंच का किरदार

लशाना लिंच (Lashana Lynch) अभिनेता डैनियल क्रेग के बॉन्ड के किरदार की जगह लेंगी. फ्रेंचाइजी में अपने किरदार नोमी के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि स्क्रिप्ट में एक समय ऐसा है जहां अश्वेत दर्शक वास्तविकता को देखते हुए खुशी महसूस करेंगे.'

Updated on: 05 Nov 2020, 05:23 PM

नई दिल्ली:

बॉन्ड फ्रेंचाइजी में लशाना लिंच (Lashana Lynch) की भूमिका को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, अब लशाना लिंच (Lashana Lynch) ने खुद ही पुष्टि कर दी है कि उनका किरदार इस सीरीज का अगला नायक है और यह कहानी को आगे ले जाएगा. रेडियो टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्पर्स बाजार के साथ एक साक्षात्कार में 'कैप्टन मार्वल' स्टार ने इस खबर का खुलासा किया. साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर भी उन्होंने बात की.

यह भी पढ़ें: गौहर खान ने जैद दरबार के साथ की सगाई, फैंस के साथ शेयर की Photo

लशाना लिंच (Lashana Lynch)ने कहा, 'मैं एक अश्वेत महिला हूं - यदि यह भूमिका कोई और अश्वेत महिला निभा रही होती तो उस पर भी ऐसे हमले होते. मुझे बस खुद को याद दिलाते रहना है ये बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि मैं एक क्रांतिकारी प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं.'

यह भी पढ़ें: पति से दूर रवीना टंडन ने वीडियो कॉल पर खोला करवा चौथ का व्रत, देखें Photo

लशाना लिंच (Lashana Lynch) अभिनेता डैनियल क्रेग के बॉन्ड के किरदार की जगह लेंगी. फ्रेंचाइजी में अपने किरदार नोमी के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि स्क्रिप्ट में एक समय ऐसा है जहां अश्वेत दर्शक वास्तविकता को देखते हुए खुशी महसूस करेंगे.' लशाना लिंच (Lashana Lynch) का चरित्र नोमी नई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' के जरिए फ्रेंचाइजी में प्रवेश कर रहा है.