Advertisment

'मलंग' ने पहले दिन किया 6.71 करोड़ का कलेक्शन तो 'शिकारा' ने कमाए सिर्फ इतने रुपये

फिल्म 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पटानी जैसे कलाकार हैं. वहीं दूसरी ओर 'शिकारा' में आदिल खान और सादिया मुख्य भूमिका में हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
'मलंग' ने पहले दिन किया 6.71 करोड़ का कलेक्शन तो 'शिकारा' ने कमाए सिर्फ इतने रुपये

फिल्म मलंग का पोस्टर( Photo Credit : https://twitter.com)

Advertisment

मोहित सूरी की मल्टीस्टारर फिल्म 'मलंग' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'शिकारा' को पछाड़ दिया है. पहले दिन 'मलंग' ने जहां 6.71 करोड़ का व्यापार किया, वहीं 'शिकारा' ने मात्र 1.20 करोड़ रुपये का व्यापार किया. व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "हैशटैगमलंग पहले दिन आगे रहा." 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पटानी जैसे कलाकार हैं.

ये भी पढ़ें- मुसीबत में 'शिकारा': फिल्म देखकर निर्देशक पर भड़की महिला

वहीं दूसरी ओर 'शिकारा' में आदिल खान और सादिया मुख्य भूमिका में हैं और सहकलाकारों के तौर पर वास्तविक पलायन में बचे लोगों को लिया गया है. हालांकि दोनों बॉलीवुड फिल्मों को इस सप्ताह हॉलीवुड की फिल्म 'बर्डस ऑफ प्रे' से प्रतिस्पर्धा मिल रही है. सुपरहीरो एक्शन थ्रिलर फिल्म डीसी कॉमिक्स के किरदारों पर आधारित है.

Source : IANS

film malang aditya roy kapoor Entertainment News Film Shikara Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment