Advertisment

कभी करण जौहर की लव गुरु बनी थीं कैटरीना कैफ, किसके लिए ली थी सलाह?

कैटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' आज रिलीज हो गई है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान भी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कभी करण जौहर की लव गुरु बनी थीं कैटरीना कैफ, किसके लिए ली थी सलाह?

कैटरीना और करण जौहर (इंस्टाग्राम)

Advertisment

'अग्निपथ' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में करण जौहर के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने बताया कि फिल्मकार एक बार उनसे प्यार को लेकर सलाह ले चुके हैं।

इन दिनों 104.8 इश्क एफएम पर 'कॉलिंग करण' नामक शो की मेजबानी कर रहे करण शो में हिस्सा लेने वालों के प्रेम संबंधी मुद्दों को हल करने का संभव प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान-शिल्पा के कमेंट पर भड़का वाल्मीकि समाज

वहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने बताया, 'मुझे उनसे (करण) प्रेम संबंधों के मामले में सलाह लेने का मौका नहीं मिला, बल्कि वह खुद मुझसे इस संबंध में सलाह ले चुके हैं और मैं खुश हूं कि मैंने उनकी मदद की।'

कैटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' आज रिलीज हो गई है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान भी हैं। दोनों करीब 5 साल बाद एक-दूसरे के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 'गोल्ड' की पार्टी में छाईं TV की 'नागिन' मौनी रॉय, देखें PICS

Source : IANS

Katrina Kaif karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment