/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/06/kesari-2-50.jpg)
केसरी
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी ने अपने तीसरे वीक के पहले दिन शुक्रवार को 1.65 करोड़ कमा लिए हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार जारी है अब तक केसरी ने 137.17 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म केसरी कुछ ही दिन में 150 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
खास बात ये है कि केसरी की कमाई पर IPL के मैच का असर नहीं पड़ा है. फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है बल्कि समीक्षकों ने भी काफी सराहा है. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' देश और विदेशों में कुल 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.
#Kesari is steady on [third] Fri... ₹ 150 cr seems a possibility, if biz jumps on [third] Sat and Sun... [Week 3] Fri 1.65 cr. Total: ₹ 137.17 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2019
फिल्म 'केसरी' ऐतिहासिक सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म में ब्रिटिश भारत में 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सिखों की बहादुरी को दर्शाया गया है जो 10,000 से ज्यादा अफगान व ओराकजई अदिवासियों के हमले में एक सेना चौकी का बचाव करते हैं.