logo-image

फिल्म 'केदारनाथ' का क्लाइमैक्स सुन रो पड़े थे सुशांत सिंह राजपूत

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मंसूर नामक एक पिट्ठ का किरदार निभाया था, जिसे सारा अली खान के निभाए किरदार मंदाकिनी से प्यार था

Updated on: 23 Sep 2020, 05:05 PM

नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अभिनीत फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) की स्क्रिप्ट की सह-लेखिका कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) ने बुधवार को सुशांत से जुड़ा एक पुराना किस्सा याद किया. कनिका ने बताया कि साल 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' का अंत सुनकर सुशांत रो पड़े थे. कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) ने ट्वीट कर लिखा, 'तुम्हारे लिए मंसूर के किरदार को लिखना काफी खास था. तुमने इसे पूरे समर्पण के साथ निभाया. जब मैंने तुम्हें पहली बार 'केदारनाथ' के अंत के बारे में बताया था, तुम रो पड़े थे- मंसूर के आखिरी दृश्य के वक्त हमारे होठों पर एक दर्दभरी मुस्कान थी और दिल में भरपूर प्यार था.'

यह भी पढ़ें: ड्रग्स कनेक्शन: टीवी के दो बड़े सितारों के घर रेड, अब NCB दफ्तर में हो रही पूछताछ

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मंसूर नामक एक पिट्ठ का किरदार निभाया था, जिसे सारा अली खान के निभाए किरदार मंदाकिनी से प्यार था.

यह भी पढ़ें: अनुराग लड़के को भी कर चुके हैं मोलेस्ट, कंगना ने शेयर किया कबूलनामे का पुराना Video

कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) आगे लिखती हैं, 'तुमने हम सभी को रुला दिया. तुम्हें याद करने का सबसे बेहतरीन तरीका एक कलाकार के तौर पर तुम्हारे किए कामों को याद करना है.' अपने इस पोस्ट के साथ कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें सुशांत इस किरदार की तैयारी के क्रम में ट्रेडमिल पर बालू के बोरे के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं.