/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/06/30-40-579-70.jpg)
Film Kantara( Photo Credit : Social Media)
फिल्म कांतारा (Kantara) को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. जबकि यह फिल्म केवल 16 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी. इस फिल्म ने वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी से बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. एक मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, कांटारा 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 21वें दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके तीसरे हफ्ते का कारोबार पहले और दूसरे हफ्ते के कारोबार से भी ज्यादा है.
यह भी जानिए - Alia Bhatt Baby Girl : आलिया भट्ट और रनबीर कपूर की बच्ची पर नानी- दादी ने लुटाया प्यार
#Kantara *#Hindi version* is a one-horse race… Biz on
Sat indicates it has the stamina to hit ₹ 75 cr and *perhaps* ₹ 💯 cr… Fri 2.10 cr, Sat 4.15 cr. Total: ₹ 57.90 cr. #India biz. Nett BOC. pic.twitter.com/Q9QzTaalh1 — taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2022
आपको बता दें कि फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज अपने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म कांतारा के बिजनेस नंबर को शेयर करते हुए लिखा है कि फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर शायद 100 करोड़ रुपये की कमाई करने की क्षमता है. उन्होंने लिखा, '#कांतारा #हिंदी संस्करण एक घोड़े की दौड़ है... चौथे शनिवार को इसने ₹ 75 करोड़ और शायद ये ₹ 100 करोड़ की कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट की इस पोस्ट से कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty)के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.
बीते दिन फिल्म निर्माता और व्यवसाय विशेषज्ञ गिरीश जौहर ने भी बताया कि शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस अपडेट में कांतारा अभी भी 2.15 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चार्ट पर राज कर रही है, जबकि दूसरे नंबर पर 1.75 करोड़ रुपये के साथ फोन भूत है. मिली ने सिर्फ 30 लाख रुपये कमाए, जबकि डबल एक्सएल ने महज 10 लाख रुपये की कमाई की.
Source : News Nation Bureau