'हेट स्टोरी 4' सिर्फ यौन संबंधों पर आधारित नहीं यह एक थ्रिलर फिल्म भी :करन वाही

अभिनेता करण वाही ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'हेट स्टोरी 4' का हिस्सा बनने का फैसला किया क्योंकि यह फिल्म केवल यौन संबंधों पर आधारित नहीं है बल्कि यह एक थ्रिलर फिल्म है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'हेट स्टोरी 4' सिर्फ यौन संबंधों पर आधारित नहीं यह एक थ्रिलर फिल्म भी :करन वाही

करण वाही ने कहा-'हेट स्टोरी 4' एक थ्रिलर फिल्म भी (फोटो-इंस्टाग्राम)

अभिनेता करण वाही ने कहा कि उन्होंने फिल्म 'हेट स्टोरी 4' का हिस्सा बनने का फैसला किया क्योंकि यह फिल्म केवल यौन संबंधों पर आधारित नहीं है बल्कि यह एक थ्रिलर फिल्म है।

Advertisment

करण ने एक बयान में कहा, 'मैं समझता हूं कि 'हेट स्टोरी 4' बहुत ही सफल फ्रैंचाइजी है। मैं अन्य हिस्सों के बारे में नहीं जानता क्योंकि मैंने उनमें काम नहीं किया लेकिन वह मेरे पास कहानी के साथ आए और उनका नजरिया केवल अश्लीलता को बेचना नहीं है।'

करण ने कहा, 'यह एक थ्रिलर है, इसमें यौन संबंध के कुछ अंश हैं लेकिन हम इसे एक कामुक थ्रिलर की तरह नहीं दिखाना चाहते हैं। हम इसे एक थ्रिलर की तरह दिखाना चाहते हैं जिसमें एक कहानी है।'

और पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे

करण ने आगे कहा, 'हेट स्टोरी 4' में मैं एक बहुत ही समृद्ध व्यापारी के बेटे का किरदार निभा रहा हूं जो अपने पिता के साथ काम करता है। उसकी उम्र 20 के पार है और वह अपने पिता या भाई से अधिक प्रफुल्ल और अभिव्यंजक है।'

विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित 'हेट स्टोरी 4' में उर्वशी रौतेला, विवान भाटेना और गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे।

और पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है': जातिवादी टिप्पणी करने पर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज

Source : IANS

hate stroy 4 Urvashi Rautela Karan Wahi
      
Advertisment