काॅमेडी और कन्फ्यूजन का तड़का लगाएंगी सोनाक्षी सिन्हा, 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का ट्रेलर रिलीज

इस फिल्म में दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी भगौड़ी दुल्हन के किरदार में नजर आएंगी।

इस फिल्म में दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी भगौड़ी दुल्हन के किरदार में नजर आएंगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
काॅमेडी और कन्फ्यूजन का तड़का लगाएंगी सोनाक्षी सिन्हा, 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का ट्रेलर रिलीज

हैप्पी भाग जाएगी ट्रेलर रिलीज (फोटो-न्यूज स्टेट कोलाज)

साल 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके पहले भाग में भगौड़ी दुल्हन की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री डायना पेंटी सीक्वल के साथ वापसी कर रही हैं।

Advertisment

वहीं इस फिल्म में दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी भगौड़ी दुल्हन के किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर मौज-मस्ती, काॅमेडी और कन्फ्यूजन से भरा हुआ है।

फिल्म के पहले भाग का निर्देशन कर चुके मुदस्सर अजीज इसके सीक्वल के भी निर्देशक हैं।

यह गायक जस्सी गिल की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। इस बार फिल्म में सोनाक्षी स‍िन्हा, जिम शेरग‍िल, डायना पेंटी, अली फजल और जस्सी ग‍िल, पीयूष मिश्रा  मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। अब देखना होगा ये फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने में कितना कामयाब हो पाती है। 

बता दें कि पिछले साल 18 अगस्त को रिलीज हुई हैप्पी भाग जाएगी में डायना पेंटी, अली फजल और अभल देयोल ने अभिनय किया था। इस रोमेंटिक कॉमेडी में एक लड़की हैप्पी की कहानी थी, जो शादी के दिन अपने घर से भाग जाती है और गलती से पाकिस्तान पहुंच जाती है। 

और पढ़ें: बॅालीवुड की बेबाक 'क्वीन' पहुंची शिव के धाम, कंगना का दिखा भक्तिमय अंदाज

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Sonakshi Sinha Diana Penty Happy Bhag Jayegi Returns
      
Advertisment