FIRST LOOK: वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'गली बॉय', आलिया के साथ आएंगे नजर

रणवीर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ पहली बार बड़े पर्दे नजर आएंगे।

रणवीर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ पहली बार बड़े पर्दे नजर आएंगे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
FIRST LOOK: वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'गली बॉय', आलिया के साथ आएंगे नजर

फिल्म 'गली बॉय' (फोटो-ट्विटर)

'पद्मावती' में अपने अभिनय से सुर्खियां बटोरने वाले रणवीर सिंह अब फिल्म 'गली बॉय' के जरिये धूम मचाने के लिए तैयार हैं। रणवीर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ पहली बार बड़े पर्दे नजर आएंगे।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'गली बॉय' मुंबई के धारावी इलाके की मलिन बस्तियों से निकलने वाले रैपर्स की कहानी है।

रणवीर और आलिया ने फिल्म में अपने लुक्स को शेयर करते हुए लिखा, 'गली बॉय 14 फरवरी, 2019'। इस फोटो में आलिया हिजाब पहने नजर आ रही हैं तो वहीं रणवीर एक हुड्डी में दिख रहे हैं। 

जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गली बॉय' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी, विजय वर्मा और कल्कि कोचलिन भी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे।

जोया के साथ 'दिल धड़कने दो' के बाद यह रणवीर सिंह की दूसरी फिल्‍म होगी। ये फिल्म 14 फरवरी, 2019 वैलेंटाइन डे को रिलीज होगी। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

और पढ़ें: सरकार की निष्क्रियता की शिकायत सुनकर थक चुका हूं : कमल हासन

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh Alia Bhatt twitter Gully Boy
Advertisment