Govinda Naam Mera : फिल्म गोविंदा नाम मेरा को मिल रहा है फैंस से प्यार, रणबीर कपूर के कैमियो ने भी लगाई आग

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) आखिरकार आज रिलीज हो गई है. फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी. ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी और एक्टर्स के अभिनय ने फैंस को प्रभावित किया है.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) आखिरकार आज रिलीज हो गई है. फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी. ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी और एक्टर्स के अभिनय ने फैंस को प्रभावित किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
90 90 90054056

Govinda Naam Mera( Photo Credit : Social Media)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) आखिरकार आज रिलीज हो गई है. फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी. ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी और एक्टर्स के अभिनय ने फैंस को प्रभावित किया है, जहां कई लोगों ने कॉमेडी और थ्रिलर का एक सही मिक्सर होने के लिए फिल्म की सराहना की, वहीं अन्य लोगों को बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का रोल भी काफी लुभावना लगा है. फिल्म रिलीज के तुरंत बाद लोग इस बात से हैरान थे कि उन्होंने फिल्म को कितना एंजॉय किया है. तो चलिए सोशल मीडिया के जरिए जानते हैं कि फैंस को यह फिल्म कैसी लगी है? 

Advertisment

यह भी पढ़ें :  Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पति और बेटी संग ऐसी तस्वीर, देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

आपको बता दें कि एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'फिल्म गोविंदा नाम मेरा वास्तव में एक अच्छी फिल्म है, असल में मजेदार, सस्पेंस, ड्रामा मिक्स फिल्म है. #विक्कीकौशल को लाखों बार नमन, मेरा मतलब है कि वो जिस तरह से कॉमेडी और ट्रेजेडी दोनों के बीच सहजता से तालमेल बिठाते हैं वह कमाल का है. !! # गोविंदानाम मेरा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शून्य उम्मीद के साथ देखा और शुक्र है कि यह एक अच्छी फिल्म है, ट्रेलर और गाने न्यायोचित नहीं थे.' एक तीसरे यूजर ने कहा कि 'अगर यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई होती तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट होती. विक्की ने शानदार काम किया है. वास्तव में आश्चर्यजनक. भूमि, कियारा और पूरी कास्ट ने बहुत अच्छा काम किया है # गोविंदा नाम मेरा # गोविंदा नाम मेरा ऑन हॉटस्टार.'

बता दें कि  इस दौरान रणबीर कपूर के कैमियो ने निश्चित रूप से सुर्खियां बटोरीं. तभी तो उनकी तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, '#RanbirKapoor का कैमियो #GovindaNaamMera प्रभावशाली था, क्योंकि उन्होंने सीमित समय में अधिकतम प्रभाव डाला,'  लोगों का कहना है कि गोविंदा नाम मेरा में #RanbirKapoor का कैमियो 2 मिनट के कैमियो में भी काफी अच्छा है. 

national Entertainment News in Hindi Vicky Kaushal Govinda Naam Mera actor national Entertainment news Govinda Naam Mera review bhumi pednekar Vicky Kaushal govinda naam mera experience latest entertainment news Kiara advani
Advertisment