शेखर कपूर ने Tweet कर खुद को बताया रिफ्यूजी, जावेद अख्तर ने दिया ये करारा जवाब

इस लेटर के काउंटर मे 62 फिल्मी हस्तियों ने पीएम मोदी को खुला खत लिखे जाने की निंदा की थी. इतना ही नहीं इस ओपन लेटर के विरोध में निर्देशक शेखर कपूर ने भी ट्वीट कर दिया. उनके इस ट्वीट का गीतकार जावेद अख्तर ने बहुत ही करारा जवाब दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
शेखर कपूर ने Tweet कर खुद को बताया रिफ्यूजी, जावेद अख्तर ने दिया ये करारा जवाब

Javed akhtar

देश में भीड़ हिंसा (Mob lynching) की बढ़ती संख्या को देख चिंता व्यक्त करते हुए श्याम बेनेगल सहित 49 फिल्मी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखा था. जिसमें उन्होंने पीएम से इस बढ़ती हिंसा के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की थी. इस लेटर के काउंटर मे 62 फिल्मी हस्तियों ने पीएम मोदी को खुला खत लिखे जाने की निंदा की थी. इतना ही नहीं इस ओपन लेटर के विरोध में निर्देशक शेखर कपूर ने भी ट्वीट कर दिया. उनके इस ट्वीट का गीतकार जावेद अख्तर ने बहुत ही करारा जवाब दिया है.

Advertisment

और पढ़ें: टुकड़े-टुकड़े गैंग पर खामोश रहने वाले 49 लोगों पर अब 61 हस्तियों ने साधा निशाना

शेखर कपूर ने ट्वीट कर लिखा था, 'बंटवारे के बाद एक रिफ्यूजी की तरह जिंदगी की शुरुआत की थी. माता-पिता ने बच्चों की जिंदगी बनाने के लिए सबकुछ दे दिया. हमेशा से बुद्धिजीवियों से डरता रहा. उन्होंने मुझे हमेशा छोटा महसूस करवाया. फिर अचानक से मेरी फिल्मों के बाद मुझे गले लगा लिया. मुझे आज भी उनसे डर लगता है. उनका गला लगाना सांप के काटने जैसा है. आज भी रिफ्यूजी जैसा हूं.'

इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, 'अभी भी रिफ्यूजी होने से आपका क्या मतलब है. क्या इसका यह मतलब है कि आप अभी भी खुद को भारतीय नहीं बल्कि बाहर का महसूस करते हैं और आपको ऐसा लगता कि यह आपकी मातृभूमि नहीं है. अगर आपको भारत में भी रिफ्यूजी जैसा महसूस होता है तो कहां आप खुद को रिफ्यूजी महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में? बेचारे अमीर लेकिन अकेले आदमी, यह ड्रामा बंद कीजिए.'

उन्होंने आगे लिखा, 'कौन हैं ये बुद्धिजीवी जिन्होंने आपको गले लगाया और आपको उनका साथ सांप के डसने जैसा लगा? श्याम बेनेगल, अदूर गोपाल कृष्णा, राम चंद्र गुहा? सच में? शेखर साहब आप ठीक नहीं लग रहे हैं. आपको मदद की जरूरत है. मान जाइए, एक अच्छे साइकेट्रिस्ट से मिलना कोई शर्म की बात नहीं है.'

ये भी पढ़ें: The Lion King: करोड़ों की कमाई करने वाली फिल्‍म 'द लायन किंग' में है केवल एक ही शॉट असली

जावेद ने आगे लिखा, 'आप अपने आप को बीते कल से निष्पक्ष और आने वाले से निर्भय बताते हैं. कहते हैं कि आप आज में जीते हैं और वहीं आप कह रहे हैं कि आपको बंटवारे के बाद रिफ्यूजी जैसा लग रहा है और आप आज भी रिफ्यूजी हैं. इन दोनों बातों में फर्क देखने के लिए किसी को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.'

Intellectual javed akhtar Mob lynching bollywood Shekhar Kapur
      
Advertisment