सौरभ सचदेवा (फोटो- इंस्टाग्राम)
अभिनेता और एक्टिंग कोच सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva) ने कहा है कि वह निर्देशक बेजॉय नांबियार के स्टोरीटेलिंग स्टाइल से काफी प्रभावित हैं. सौरभ इन दिनों फिल्म 'तैश' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. सौरभ ने कहा, 'बेजॉय नांबियार एक स्मार्ट स्टोरीटेलर और तकनीक-प्रेमी शिल्पकार हैं. मुझे फिल्में देखने का समय नहीं मिलता, इसलिए अपने एक्टिंग स्कूल, थिएटर प्रोडक्शन और फिल्म सेट में उलझ कर मैं उनके पहले के काम को कभी देख नहीं पाया.'
यह भी पढ़ें- Bollywood Top 5: 'Section 375' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज तो श्रीदेवी को याद करके इमोशनल हुए बोनी कपूर
View this post on InstagramCheltenham on a 🚲 #ENGLAND #TAISH thanks to @harshvardhanrane @theactorstruth
A post shared by Saurabh Sachdeva (@sachdeva_saurabh_tat) on
उन्होंने कहा, 'एक बात जो मैंने गौर की है उनके बारे में, वह यह है कि उनके पास शॉट लेने का एक यूनिक सेंस है, जिसे 'शैतान' और 'वजीर' दोनों फिल्म में भी देखा जा सकता है. वह नए प्रयोग करने से परहेज नहीं करते और अपनी कहानी के साथ नए रास्ते निकालते रहते हैं.' 'तैश' में हर्षवर्धन राणे, जिम सर्भ और अमित साध भी हैं.
Source : आईएएनएस