/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/25/anurag-kahsyap-68.jpg)
अनुराग कश्यप( Photo Credit : फोटो- Twitter)
भारत में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध के नाम पर राजधानी दिल्ली हिंसा की आग में झुलस रही है. हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. एहतियातन सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. पिछले 2 से भी ज्यादा दिनों से मुस्लिम महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में इस कानून के खिलाफ शांत प्रदर्शन कर रही हैं. दिल्ली में आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं पर बॉलीवुड सितारे भी अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को सपोर्ट कर रहे लोगों पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं.'
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'इश्क विश्क' से 'कबीर सिंह' बने 'हैदर' अब पहनेंगे 'जर्सी'
इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 24, 2020
दिल्ली में हो रही हिंसा
अनुराग कश्यप अपने इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ट्विटर यूजर भी अनुराग कश्यप के ट्वीट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के नाम पर राजधानी में काफी हिंसा हो रही है. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 5 मेट्र्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है. आपको बता दें कि शनिवार रात जाफराबाद (Jafarabad) मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में महिला एकत्र हो गईं, जिससे वहां जाम के हालात बन गए. महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा, जब तक केंद्र सरकार सीएए को रद्द नहीं कर देती, प्रदर्शनस्थल से वे नहीं हटेंगी.
Source : News Nation Bureau