सुपरहिट फिल्म 'दंगल' के शांत गंभीर डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने अब 'छिछोरे' बनने की तैयारी में हैं. जी हां आपने सही सुना लेकिन हम उनके कैरेक्टर के बारे में नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म 'छिछोरे' की बात कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू भी कर दी है. इस बात की जानकारी खुद नीतेश ने अपने एक ट्वीट के साथ दी है.तिवारी ने खास दिन बताते हुए ट्वीट कर कहा, 'आज एक खास दिन है क्योंकि मेरी अगली फिल्म 'छिछोरे' की शूटिंग शुरू हुई। साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार हिंदी की इस नई और रोमांचक यात्रा में शामिल होने के लिए धन्यवाद.' फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और यह फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रेजेंट करेगी.
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, प्रतीक बब्बर और वरूण शर्मा आदि मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
फिल्म से संबंधित बाकी जानकारी का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने भेजा तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस
बता दें कि फिल्म 'दंगल' ने भारत में कुल 374 करोड़ रुपये कमाए थे. दंगल को चीन में नए नाम 'Shuai jiao baaba' के नाम से भी रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने वहां 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने 2000 करोड़ का बिजनेस किया है.
इस फिल्म में भारतीय पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगाट की कहानी दिखाई गई है. इसमें महावीर का किरदार आमिर खान ने निभाया था.
Source : News Nation Bureau