/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/24/25-dangal.jpg)
फिल्म 'दंगल' गर्ल हुई ट्रोल (फोटो-इंस्टाग्राम)
फिल्म 'दंगल' को काफी समय बीत चुका है लेकिन ये फिल्म और इसेक किरदार हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। अब ये फिल्म 'दंगल गर्ल' एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की वजह से सुर्खियों में हैं।
हाल ही में फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की थी जो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल भी गई। फोटो में वो ख़ामोशी से बैठी नजर आ रही थी लेकिन अचानक वो इस फोटो को लेकर खूब ट्रोल होने लगी।
दरसल फातिमा की दाईं आइब्रो दायी तरफ से कटी हुई नजर आ रही थी। इस पर यूजर्स ने इस बारे में सवाल पूछना शुरू कर दिया कि उनेक आईब्रो को क्या हुआ?
इस तरह उन्हें यूजर्स ने कई तरह के कमेंट डाले और इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने ये सवाल पूछ डाला कि उन्होंने अपनी आइब्रो काट ली है क्या।
और पढ़ें: सारा अली की पहली फिल्म 'केदारनाथ' के निर्माता और निर्देशक में खटपट
A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on Dec 22, 2017 at 2:04pm PST
बता दें कि फातिमा जल्द ही आमिर खान की अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगी। कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में होंगे।
25 वर्षीय फातिमा ने फिल्म 'चाची 420' में कमल हासन की बेटी का किरदार निभाया था। इसके अलावा शाहरुख खान की 'वन टू का फोर' में भी वह उनके साथ काम कर चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने पर फातिमा इससे पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं। फोटो में उन्होंने नीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है।
A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on Nov 27, 2017 at 9:48am PST
और पढ़ें: WATCH: 'तेरी आख्यां का यों काजल' गाने पर सपना के साथ बेनाफ्शा सूनावाला ने लगाए जमकर ठुमके
Source : News Nation Bureau