/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/01/badla-98.jpg)
सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बदला' (Badla) ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी दावेदारी बनाए रखी है. 8 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 81.79 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
फिल्म ने अपने पहले वीक में 38 करोड़, दूसरे वीक में 29.32 करोड़, तीसरे वीक में 11.12 करोड़ की कमाई की. चौथे वीकेंड में अब तक बदला ने 3.35 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने अपने चौथे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को 70 लाख से शुरुआत की. दूसरे दिन शनिवार को 1.20 करोड़, रविवार को 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया.
#Badla biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2019
Week 1: ₹ 38 cr
Week 2: ₹ 29.32 cr
Week 3: ₹ 11.12 cr
Weekend 4: ₹ 3.35 cr
Total: ₹ 81.79 cr
India biz. SUPER HIT.
सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्याकांड में फंसी हुई है. नैना के वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं. इसके अतिरिकत अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.