Fighter Song: 'शेर खुल गए..' में दिखी दीपिका-ऋतिक की गजब केमिस्ट्री, पार्टी सॉन्ग का टीजर रिलीज

Fighter Song: 'शेर खुल गए..' में दीपिका पादुकोण ने अपनी कातिल अदाएं से फ्लोर पर आग लगा दी है. वीडियो देख फैंस खुश हो जाएंगे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Fighter Song Sher Khul Gaye Teaser

Fighter Song Sher Khul Gaye Teaser( Photo Credit : Social Media)

Fighter Song Sher Khul Gaye Teaser: बॉलीवुड की अपकमिंग एक्शन-पैक्ड फिल्म 'फाइटर' (Fighter) काफी चर्चा में है. फिल्म का टीजर जबसे रिलीज हुआ है तबसे फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर आने वाली है. दो सुपरहॉट कलाकार एक-साथ रोमांस करते दिखेंगे. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने की झलक पेश कर दी है. फाइटर का पहला पार्टी एंथम शेर खुल गए है जिसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. पार्टी सॉन्ग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) खतरनाक डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है साथ ही दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह बेहद हॉट दिख रही हैं.

Advertisment

आज 14 दिसंबर को दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा हैंडल पर टीजर शेयर किया है. वीडियो में सबसे पहले हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन की झलक देखने को मिलती है जो ब्लैक टक्सीडो सूट में फ्लोर पर थिरकते हुए एंट्री लेते हैं. फिर अगले सीन में दीपिका पादुकोण अपनी कातिल अदाएं से फ्लोर पर आग लगा देती हैं, हालांकि दोनों साथ में ज्यादा कमाल लगते हैं. गाने का टीजर देख दोनों की शानदार केमिस्ट्री का अंदाजा लगाया जा सकता है. पूरा गाना कल शुक्रवार 15 दिसंबर को रिलीज होगा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. साथ ही करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी इसका हिस्सा हैं. अब तक फिल्म के कई पोस्टर जारी हो चुके हैं. फिल्म फाइटर का पहला गाना 15 दिसंबर को जारी किया जाएगा. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, 'फाइटर' में अगले साल 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Source : News Nation Bureau

दीपिका पादुकोण Deepika Padukone फाइटर शेर खुल गए फाइटर सॉन्ग Fighter Sher Khul Gaye song ऋतिक रोशन Sher Khul Gaye Hrithik Roshan
      
Advertisment