Vaibhavi Upadhyaya Fiance: वैभवी उपाध्याय को याद कर फिर छलक पड़े मंगेतर के आंसू, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) की एक्सीडेंट के कारण निधन ने पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया. उनकी मौत के कुछ दिनों बाद अब वैभवी के मंगेतर जय गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

author-image
Divya Juyal
New Update
jnfbc nkfvjbn

Vaibhavi Upadhyaya Fiance( Photo Credit : Social Media)

टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) की एक्सीडेंट के कारण निधन ने पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया. उनकी मौत के कुछ दिनों बाद अब वैभवी के मंगेतर जय गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्ट्रेस के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की और पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा, "जब तक हम दोबारा नहीं मिलते. आपकी वो खास यादें हमेशा आपके चेहरे पर मुस्कान लाएंगी, अगर मैं आपको थोड़ी देर के लिए वापस पा सकता, तो फिर हम फिर से बैठ कर बात कर सकते थे जैसे हम किया करते थे. आप हमेशा बहुत ज्यादा मायने रखते थे और हमेशा करेंगे भी. यह फैक्ट कि अब आप यहां नहीं हैं, मुझे हमेशा दर्द देगा, लेकिन आप हमेशा मेरे दिल में हैं." उन्होंने इन शब्दों के साथ हस्ताक्षर किए, "जब तक हम फिर से नहीं मिलते ... RIP माय लव."

Advertisment

इससे पहले जय गांधी ने अपनी दिवंगत मंगेतर के साथ यह थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, "मैं आपको हर दिन के हर मिनट याद करता हूं. आप वास्तव में कभी नहीं जाएंगे, मैं आपको हमेशा के लिए अपने दिल में सुरक्षित रखूंगा. बहुत जल्दी चला गया." RIP मेरी गुंडी, मैं तुमसे प्यार करता हूं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jay Gandhi (@jaygandhi.6)

आपको बता दें कि, वैभवी उपाध्याय और जय गांधी ने कथित तौर पर इस साल वेलेंटाइन डे पर सगाई की थी और कथित तौर पर वह साल के अंत तक शादी करने के लिए तैयार थे. 

यह भी पढ़ें - Vicky Kaushal Post: IPL फिनाले देखने पहुंचे विक्की-सारा, CSK की जीत का मनाया जश्न 

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, वैभवी उपाध्याय का पिछले हफ्ते एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. वह कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने 'साराभाई vs साराभाई' (Sarabhai Vs Sarabhai) में भी काम किया है. वैभवी उपाध्याय ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ 2020 में फिल्म 'छपाक' (Chapaak) में भी काम किया था. 

Entertainment News Vaibhavi Upadhyaya passed away Vaibhavi Upadhyaya death Vaibhavi Upadhyaya fiance Vaibhavi Upadhyaya bollywood news nation live Bollywood News
      
Advertisment