logo-image

बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान बर्थडे स्पेशल

बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान बर्थडे स्पेशल

Updated on: 25 Sep 2021, 02:10 PM

मुंबई:

फिरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में विलेन के रूप में अपनी एक अहम पहचान बनाई थी ..उन्होंने एक एक्टर के साथ -साथ खलनायक, डायरेक्टर के रूप में  बेहतरीन काम किया .. फिरोज खान एक ऐसी शख्सियत है जो फिल्मों की सभी कलाओं में माहिर थे. उसी के साथ - साथ वो अपने स्टाइल के लिए भी जानें जाते थे. बतादें आज तक उनका मुकाबला इंडस्ट्री में कोई नहीं कर पाया है... वो बॉलीवुड के स्टाइल आइकन के रूप में भी उभरे थे.. फैंस उनके स्टाइल के काफी दिवाने हुआ करते थे.. आज भी उनकी एक्टिंग और उनके अंदाज के लोग कायल है ..बॉलीवुड में  फिरोज खान ने हीरो के तौर पर शुरुआत की थी ..और आते ही लोगों के दिल और दिमाग पर छा गए थे.. लेकिन जब उन्होंने विलेन की तरफ रूख किया तो वहां भी अपनी एक्टिगं से जान डाल दी.. फैंस ने उन्हें विलेन के रोल में भी एक्सेप्ट किया .. और उनकी फिल्मों को खूब सारा प्यार... वो कुछ भी करते थे,तो उसे पूरे दिल से करते थे और वो उनकी फिल्मों में देखने को भी मिलता था.. 25 सितंबर 1939 को बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान का जन्म बंगलुरु के एक पठान परिवार में हुआ था.फिरोज खान की मां ईरानी और पिता अफगानी थे.. उन्हें एक्टिंग का बहुत शौख था.जिसको पूरा करने के लिए वो मुंबई पहुंचे थे.. अपने इस जुनून को  पूरा करने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत ...और उनकी मेहनत रंग लाई वो कम समय में इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन गए.. कुछ सालों में फिरोज खान बॉलीवुड में छा गए थे.. वो अधिकतर सिर पर हैट सूट-बूट पहन कर निकला करते थे .. फिरोज खान बेहद समार्ट थे.. उनका कद लंबे चौड़ा और गंभीर दिखने वाला था.. उनके पीछे पूरे देश में एक अलग सी होड़ थी ..लोग उनके पीछे पागलों की तरह दिवाने हुआ करते थे.. उन्होंने बॉलीवुड में राजसी अंदाज के साथ  सालों तक राज किया..

यह भी जानेंअमिताभ बच्चन से ऑटोग्राफ लेने पहुंचे जैकी श्रॉफ को क्यों मना किया अभिषेक ने

well 1960 में  फिरोज खान ने  फिल्म 'दीदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.. इसके साथ ही उन्होंने कई सारी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.. शुरुआती दौर में उन्होंने बतौर हीरो एक्टिंग की शुरूआत की थी..  लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने  अपना रूख बदल लिया ..और फिल्म डायरेक्शन के काम में लग गए.. और उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसमें उनको एक अलग पहचान मिली. 1969 में आदमी और इंसान'के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया... उन्होंने 'धर्मात्मा ,मेला', जैसी कई सुपरहिट फिल्में की थी.. और 27 अप्रैल 2009 को लंग्स कैसर जैसी  गंभीर बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया था..भले ही वो इस दुनियां में ना हो लेकिन लोगों के दिल में वो आज भी जिंदा है..