सारिका हासन जब फिल्म सेट पर पहुंची बेटी से मिलने, श्रुति ने कहा- मां की मौजूदगी से अच्छा महसूस हुआ

अभिनेत्री श्रुति हासन ने कहा कि महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म के सेट पर मां यानी दिग्गज अभिनेत्री सारिका की मौजूदगी से उन्हें अच्छा महसूस हुआ।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सारिका हासन जब फिल्म सेट पर पहुंची बेटी से मिलने,  श्रुति ने कहा- मां की मौजूदगी से अच्छा महसूस हुआ

श्रुति हासन अपनी मां सारिका के साथ (फोटो-इंस्टाग्राम)

अभिनेत्री श्रुति हासन ने कहा कि महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म के सेट पर मां यानी दिग्गज अभिनेत्री सारिका की मौजूदगी से उन्हें अच्छा महसूस हुआ।

Advertisment

बेटी के रोमांचक नई फिल्म का हिस्सा बनने और एक्शन देखने के लिए सारिका शुक्रवार को फिल्म के सेट पर पहुंची थीं।

श्रुति ने कहा, 'फिल्म के सेट पर अपनी मां से मिलना बेहतरीन रहा। वह और महेशजी पहले ही सामाजिक रूप से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं और सामान्य रूप में फिल्म और सिनेमा के बारे में बात करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'जब वह महेशजी के मार्गदर्शन के तहत इस तरह की दिलचस्प और स्तरित किरदार की प्रस्तुति देखती हैं, तो इससे मुझे प्रोत्साहन मिलता है। सेट पर उन्हें देखना खास लगता है, क्योंकि आमतौर पर मेरा परिवार मेरे काम पर नहीं आता। यह मेरे लिए बहुत खास रहा, क्योंकि मुझे अपने काम की मूल्यवान प्रतिक्रिया मिली और मेरे लिए पूरा अनुभव यादगार रहा।'

सूत्र के मुताबिक, श्रुति ने यहां अपनी मां को व्यक्तिगत रूप से भी सबसे मिलाया।

बता दे कि कमल हासन की बेटी श्रुति हासन इसके पहले 'बहन होगी तेरी' में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आई थीं। 

और पढ़ें: कपूर परिवार बारातियों का ऐसे करेंगे स्वागत, सोनम की शादी का डांस प्रैक्टिस वीडियो हुआ वायरल

Source : IANS

mahesh manjrekar Shruti Haasan sarika haasan
      
Advertisment