Dunki Cast Fees: डंकी के लिए शाहरुख खान ने ली सिर्फ इतनी सी फीस, जानिए बाकी एक्टर्स के पैसे

राजकुमार हिरानी की कॉमेडी-ड्रामा डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चूंकि फिल्म इतनी चर्चा में है, तो आइए इसके कुछ एक्टर की फीस पर एक नजर डालते हैं.

राजकुमार हिरानी की कॉमेडी-ड्रामा डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चूंकि फिल्म इतनी चर्चा में है, तो आइए इसके कुछ एक्टर की फीस पर एक नजर डालते हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Dunki Cast Fees

Dunki Cast Fees ( Photo Credit : file photo )

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए यह साल बेहद खास रहा है, इस साल में एक्टर ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में एक्टर की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित हो रही है. शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल स्टारर डंकी को खूब प्यार मिल रहा है. राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म डंकी अवैध आप्रवासन के इतिहास पर अधारित है. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच फैंस इसके एक्टर्स की फीस जानना चाहते हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं इसके लीड और सपोर्टिंग एक्टर्स की फीस पर.

Advertisment

डंकी के लिए शाहरुख खान की फीस

जानकारी के मुताबिक, डंकी में अपने किरदार के लिए शाहरुख खान को कथित तौर पर 28 करोड़ मिलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता ने पठान और जवान दोनों के लिए 100 करोड़ की भारी भरकम फीस ली थी. इसमें अभिनय के अलावा किंग खान फिल्म के निर्माताओं में से एक भी हैं.

डंकी के लिए तापसी पन्नू की फीस

डंकी तापसी पन्नू और शाहरुख खान के बीच पहला सहयोग है। इस प्रोजेक्ट के लिए एक्ट्रेस ने 11 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. फिल्म में वह मनु रंधावा की भूमिका निभा रही हैं, जो हार्डी ढिल्लन की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं.

डंकी के लिए विक्की कौशल की फीस

डंकी में विक्की कौशल की स्पेशल रोल है. इस स्पेशल रोल के लिए, अभिनेता ने कथित तौर पर लगभग 12 करोड़ रुपये लिए है. यह 2018 की संजू के बाद निर्देशक के साथ उनका दूसरा सहयोग है, जिसमें रणबीर कपूर ने अभिनय किया था. उनके अलावा बोमन ईरानी और सतीश शाह के पास क्रमश 15 करोड़ और 7 करोड़ रुपये हैं. बोमन हिरानी के लगातार सहयोगी रहे हैं, और इस जोड़ी ने मुन्ना भाई सीरीज, 3 इडियट्स, पीके और संजू सहित निर्देशक की सभी फिल्मों में काम किया है.

बता दें, डंकी के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान के अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर आए. इस बयान पर फैन्स के बीच उत्साह की लहर है. एक्टर की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी की बात करें तो इसने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है. रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी का पहले दिन का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के पार बताया जा रहा है. हालांकि इन आंकड़ों पर मेकर्स की ओर से कोई पुष्टि नहीं आई है. बता दें, फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

शाहरुख खान नई मूवी शाहरुख खान की फीस Shahrukh Khan dunky fees Fees of dunky star cast Dunky actor fees शाहरुख खान की डंकी Shahrukh Khan for Dunky Dunki Cast Fees शाहरुख खान
Advertisment