प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्वभर में भारतीय कलाकारों की ख्याति फैलने का प्रशंसा करते हुए कहा कि चीन में उनके स्वागत के दौरान बॉलीवुड गाना 'तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा' सुनकर अच्छा लगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'विदेशी धरती पर भारतीय संगीत सुनना, खासकर तब जब मेजबान देश वह संगीत बजाए तो यह एक बेहतरीन अनुभव होता है। हमारे कलाकार पूरी दुनिया में मशहूर हैं।' इस ट्वीट में पीएम मोदी ने आशा भोंसले को भी टैग किया।
मोदी का यह ट्वीट आशा भोंसले के उस सवाल के जवाब में आया जहां उन्होंने पूछा था कि चीन में पीएम के लिए बजाने के लिए हजारो चर्चित गानों में मेरा गाना चुना गया. मैं जानना चाहूंगी कि इस पर पीएम क्या सोचते हैं?"
भोंसले ने कहा 'मैं इस बात से खुश हूं कि मेरा गाना एक ऐसे देश में पसंद किया जाता है जहां के लोग हमारी भाषा भी नहीं समझते हैं।'
बता दें कि 'हार्ट टू हार्ट समिट' के दौरान चीनी कलाकारों ने इस गाने के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया था।
इसे भी पढ़ें: 'खतरों के खिलाड़ी' की लिस्ट जारी, इन सेलेब्स की होगी एंट्री!
Source : News Nation Bureau