/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/80-fawad.png)
युवा दिलों की धड़कन और पिछले दिनों कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे रहे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। लेकिन इस बार फवाद अपनी प्यारी बेटी के कारण चर्चा में आए हैं। 1 अक्टूबर को दूसरी बार पिता बने फवाद की बेटी का नाम आखिरकार सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें- इस ​अभिनेत्री ने 'ऐ दिल है मुश्किल' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फवाद खान से बनाई दूरी
फवाद और उनकी वाइफ सदफ के छुपाने के बावजूद फवाद की प्यारी बेटी का नाम फवाद के एक फैन क्लब ने बताया। फवाद खान फैन क्लब ने ट्विटर पर फ्लोरल केक के साथ फवाद की बेटी का नाम 'इलायना' बताया है।
We are in love with #FawadKhan daughter's name #Elayna ❤😍❤ pic.twitter.com/1U929szBiF
— Fawad Khan FC (@TeamFawadAKhan) October 31, 2016
सूत्रों के मुताबिक फवाद ने बेटी आने की खुशी में अपने करीबी रिश्तेदारों के लिए यह स्पेशल केक ऑर्डर किया। एक बेहतरीन पिता के तौर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए फवाद ने खासतौर पर 112 रेड वेलवेट फ्लोरल केक बनवाने का ऑर्डर दिया।
यह भी पढ़ें- क्या 'ऐ दिल है मुश्किल' से जमकर काटे गए फवाद खान की सीन?
1 अक्टूबर को पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के घर एक नन्ही परी ने दस्तक दी। फवाद की पत्नी सदफ खान ने एक बेटी को लाहौर में जन्म दिया।। कई सालों के अफेयर के बाद फवाद और सदफ ने साल 2005 में शादी कर ली थी। दोनों का 6 साल का एक बेटा भी है जिसका नाम अयान है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us