बॉलीवुड के 10 स्टाइलिश फादर
बॉलीवुड फिल्मों में पिता का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर्स रियल लाइफ में भी अपने बच्चों के लिए आदर्श मानें जाते हैं। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, अभिषेक बच्चन से लेकर सैफ अली खान सभी अभिनेता बॉलीवुड के स्टाइलिश फादर माने जाते हैं।
ये अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अपने बच्चों को पूरा वक्त देते हैं और उनके करियर को लेकर भी बेहद सजग रहते हैं, तो देर किस बात की है। आज हम आपको फादर्स डे पर इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही पिता से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने माता और पिता दोनों का ही फर्ज अदा किया है।
1.रितिक रोशन
रितिक रोशन और सुजैन खान भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन रितिक अपने बच्चों को कभी भी मां की कमी नहीं खलने देते हैं। गुड लुकिंग, हैंडसम और स्टाइलिश रितिक अपनी शूटिंग से समय निकालकर अपने बच्चों के साथ वीकेंड पर घूमने जाते हैं, उन्हें अपना कीमती समय देते हैं, ताकि उन्हें कभी भी मां की कमी महसूस ना हो।
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Jan 1, 2017 at 12:06am PST
2. शाहिद कपूर
शाहिद कपूर को अकसर सोशल मीडिया पर बेटी मीशा के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए देखा गया है। इन तस्वीरों में कभी वह मीशा के साथ खेलते हुए नजर आते हैं, तो कभी उसको घूमाते हुए नजर आते हैं।
Pool time with missy. #besttimes
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Apr 25, 2017 at 10:14pm PDT
3. सैफ अली खान
पिछले साल ही सैफ अली खान तैमूर के पिता बने। लेकिन इससे पहले हुए पत्नी अमृता सिंह के बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम के साथ भी उनके हर फैसले में खड़े नजर आते हैं। स्टाइलिश सैफ अली खान ने करीना से शादी होने के बाद भी सारा अली और इब्राहिम के बेहद करीब हैं।
A post shared by Saif & Kareena Fan Club (@saif_kareena_algerien_fan_club) on Dec 22, 2016 at 3:40am PST
4. शाहरुख खान
पापा शाहरुख खान और उनके तीनों बच्चों खासकर अबराम हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनते हैं। किंग खान जहां भी जाते हैं, अपने छोटे नवाबजादे अबराम के साथ ही जाते हैं। फिर चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो, लॉग ड्राइव हो या फिर कोई पार्टी।
5.अक्षय कुमार
अक्षय कुमार भी अकसर अपने बेटी आरव और बेटी नितारा के साथ टाईम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on May 3, 2017 at 4:40am PDT
6.अभिषेक बच्चन
पापा अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या को लेकर काफी पोजेसिव रहते हैं। उन्हें कई मौकों पर बेटी के साथ देखा गया है।
A post shared by ♡ BOLLYWOOD ♡ (@bollyxdiaries) on Feb 27, 2017 at 9:14am PST
7.अनिल कपूर
अनिल कपूर अपने तीनों बच्चों सोनम, रिया, हर्षवर्धन कपूर के साथ बहुत ही फ्रैंकली हैं। अनिल कपूर एक स्टाइलिश पिता माने जाते हैं। वह अपने बच्चों की च्वाइस में हमेशा उनके साथ रहते हैं।
A post shared by Digital Bollywood (@digitalbollywood) on Jun 15, 2017 at 10:54am PDT
8. अजय देवगन
अजय देवगन ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वह अपने बेटे यश से इतना प्यार करते हैं कि उसे कई बार शूटिंग सेट पर अपने साथ ले जाते हैं।
A post shared by fan account 📍 (@nysadevganparadise) on Jun 14, 2017 at 3:06am PDT
9. अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल मॉडल, अभिनेता होने साथ ही एक बहुत ही अच्छे पिता भी माने जाते हैं। वह अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखते हैं।
#ArjunRampal #MyraRampal #MahikaaRampal #Bollywood
A post shared by Bollywood Boulevard (@bollywoodboulevard) on Aug 2, 2015 at 8:05am PDT
10. तुषार कपूर
हाल ही में सरगोसी से फादर बने तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य का जन्मदिन मनाया। इससे पहले वह गोलमाल अगेन की शूटिंग के दौरान उसे हैदराबाद भी लेकर गए थे।
#Tusharkapoor #spotted with his dearest #laksshyakapoor
A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on Jun 6, 2017 at 6:27am PDT
ये बताए हमने आपको बॉलीवुड के 10 सबसे स्टाइलिश डैडी सूची, जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे OMG।
और पढ़ें: VIDEO: सलमान-झू झू की लव स्टोरी ने बढ़ाई टिमटिमाती 'ट्यूबलाइट' की रोशनी, देखें फिल्म का नया गाना
Source : News Nation Bureau