New Update
आमिर खान बने चार्ली चैप्लिन
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आमिर खान बने चार्ली चैप्लिन
18 जून को पूरा विश्व फादर्स डे के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है। हर साल जून महीने की 18 तारीख को मनाये जाने वाले इस दिन का सभी के जीवन में विशेष महत्व होता है।
ऐसे में बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है। फादर्स डे से एक दिन पहले आमिर खान की उनके बेटे आजाद के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह अपने बेटे के साथ चार्ली चैप्लिन बने हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में 2000 करोड़ कमाकर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को भी पटखनी दे दी।
Great super dad moment @aamir_khan 💙 This #FathersDay share your super dad moment using the hashtags #BaapWaliBaat & #EarlyMomentsMatter pic.twitter.com/Q2NJwRxZSj
— UNICEF India (@UNICEFIndia) June 17, 2017
बता दें इसके साथ ही डायरेक्टर नितेश तिवारी निर्देशक की फिल्म ने इस हफ्ते 300 मिलियन डॉलर का आंकडा पार कर लिया है। दंगल इस रिकॉर्ड के साथ पांचवीं गैर अंग्रेजी फिल्म में शामिल हो गई है।
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खेल पर बनी इस बायोपिक ने वर्ल्डवाइड 301 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जिसमें 1798 मिलियन चीन से और 84.4 मिलियन डॉलर भारत से कमाए हैं।
Source : News Nation Bureau