Happy Father’s Day 2017: 'पापा मेरे पापा' के साथ फादर्स डे पर सुने बॉलीवुड के ये 10 गानें

इस दिन हर कोई अपने पापा, डैडी और पिता के लिए कुछ ना कुछ खास सरप्राइज कर रहा है और जिनके पास उनके पापा नहीं है, वो भी उनके साथ बिताए खास पलों को याद करके खुश हो रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Happy Father’s Day 2017: 'पापा मेरे पापा' के साथ फादर्स डे पर सुने बॉलीवुड के ये 10 गानें

फादर्स डे 2017

फादर्स डे के जश्न में इस समय पूरा देश डूब चुका है। पापा कहने तो अनुशासन का दूसरा नाम है, लेकिन आपको सफलता के मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय भी इन्हीं को जाता है। जीवन में पिता का दर्जा ना कोई ले सका और ना ही ले सकता है।

Advertisment

इस दिन हर कोई अपने पापा, डैडी और पिता के लिए कुछ ना कुछ खास सरप्राइज कर रहा है और जिनके पास उनके पापा नहीं है, वो भी उनके साथ बिताए खास पलों को याद करके खुश हो रहे हैं।

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, बॉलीवुड के फादर्स पर बने कुछ ऐसे ही गाने, जिन्हें सुनने के बाद हर किसी को अपने पापा पर गर्व होगा।

और पढ़ें: Father's day special: शाहरुख खान, सैफ अली खान, रितिक रोशन, अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के 10 स्टाइलिश फादर, देखें तस्वीरें

1. 'कयामत से कयामत' तक फिल्म का गाना पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा 

2. 'ऐसी भी क्या जल्दी है' फिल्म का गाना पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई।

3. 'मैं ऐसा ही हूं' फिल्म का गाना पापा मेरे पापा।

4. बीबी नंबर वन का गाना ओम साईं राम।

5. 'तकदीर' फिल्म का गाना पापा जल्दी आ जाना

6. 'जानवर' फिल्म का गाना तुझको ना देखू तो दिल घबराता है।

7. 'रिश्ते' फिल्म का गाना तेरे मेरे रिश्ते।

8. 'हे बेबी' फिल्म का गाना मेरी दुनिया तू

9. मैं प्रेम की दीवानी हूं फिल्म से पापा की परी हूं मैं।

10. 'हम साथ साथ हैं' फिल्म से धरती पर रूप मां बाप का।

Source : News Nation Bureau

best fathers day songs Fathers Day
      
Advertisment