Happy Father’s Day 2017: 'पापा मेरे पापा' के साथ फादर्स डे पर सुने बॉलीवुड के ये 10 गानें
इस दिन हर कोई अपने पापा, डैडी और पिता के लिए कुछ ना कुछ खास सरप्राइज कर रहा है और जिनके पास उनके पापा नहीं है, वो भी उनके साथ बिताए खास पलों को याद करके खुश हो रहे हैं।
फादर्स डे के जश्न में इस समय पूरा देश डूब चुका है। पापा कहने तो अनुशासन का दूसरा नाम है, लेकिन आपको सफलता के मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय भी इन्हीं को जाता है। जीवन में पिता का दर्जा ना कोई ले सका और ना ही ले सकता है।
Advertisment
इस दिन हर कोई अपने पापा, डैडी और पिता के लिए कुछ ना कुछ खास सरप्राइज कर रहा है और जिनके पास उनके पापा नहीं है, वो भी उनके साथ बिताए खास पलों को याद करके खुश हो रहे हैं।
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, बॉलीवुड के फादर्स पर बने कुछ ऐसे ही गाने, जिन्हें सुनने के बाद हर किसी को अपने पापा पर गर्व होगा।