/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/12/prathyushamain-70.jpg)
प्रत्यूषा गरिमेला ने की आत्महत्या( Photo Credit : Social Media)
फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला (Fashion Designer Prathyusha Garimella) शनिवार दोपहर हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत (Prathyusha Garimella commits suicide) पाई गईं. ये खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के चाहनेवालों से लेकर तमाम टॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग शोक में हैं. आपको बता दें कि उनकी उम्र महज 35 साल थी. इतनी कम उम्र में उनका यूं इस दुनिया को छोड़कर चले जाना हर किसी को खल रहा है. वे लगातार प्रत्यूषा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही उनके परिवार के लिए सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं. तो चलिए ये पूरा मामला हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं.
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक, उनके बेडरूम से एक कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर बरामद किया गया है. बंजारा हिल्स के सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि वह बाथरूम में पड़ी मिली. जिसके बाद उनके शरीर को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट (Prathyusha Garimella suicide note) भी मिला. जिसमें कथित तौर पर लिखा गया है कि वह अपनी अकेलेपन की जिंदगी से तंग आ चुकीं थी. ये वो जीवन नहीं था, जिसकी उन्हें ख्वाहिश थी. साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता के लिए लिखा कि वो उन पर बोझ नहीं बनना चाहती थी. उन्हें ये बड़ा कदम उठाने के लिए खेद है.
आपको बताते चलें कि इस बात की आशंका सबसे पहले चौकीदार को हुई थी. जिसने पुलिस को बताया कि प्रत्यूषा शनिवार की सुबह बुटीक में आई थी और दोपहर तक जब वह बाहर नहीं आई, तो वह उन्हें देखने गया. लेकिन दरवाजे पर बार-बार दस्तक देने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में उसने घबराकर पड़ोसियों को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. गौरतलब है कि प्रत्यूषा कई बॉलीवुड और टॉलीवुड हस्तियों के लिए एक फैशन डिजाइनर के तौर पर काम कर चुकीं हैं.