फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर गूगल ने दिया तोहफा, बनाया शानदार डूडल

बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता फारुख शेख का आज 70वां जन्मदिन है। इस मौके पर गूगल ने उन्हें बेहद खास अंदाज़ में डूडल बनाकर याद किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर गूगल ने दिया तोहफा, बनाया शानदार डूडल

दिग्गज अभिनेता फारुख शेख

बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता फारुख शेख का आज 70वां जन्मदिन है। इस मौके पर गूगल ने उन्हें बेहद खास अंदाज़ में डूडल बनाकर याद किया है। डूडल में वर्ष 1970 के दशक की उनकी फिल्म 'उमराव जान' के हाथ से बने पोस्टर की तस्वीर नजर आ रही है।

Advertisment

 1970 और 80 के दशक के दौरान फारूख शेख ने 'शतरंज के खिलाड़ी', 'उमराव जान' , 'बीवी हो तो ऐसी' जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों पर राज किया। 

फारुख शेख का जन्म वर्ष 1948 में हुआ। वह मुंबई में एक साधारण मध्यवर्गीय परिवार में पले-बढ़े। उन्होंने कानून विषय से पढ़ाई की लेकिन उनका थियेटर में काम करना जारी रहा और फिर उन्होंने अभिनय क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया।

2010 में फारुख शेख को लाहौर में उहे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

फारुख शेख ने अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत 1973 में आई एमएस सथ्यू की गर्म हवा से किया था। फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर अभिनेता कई फिल्मों में काम कर चुके है।

फारुख शेख न सिर्फ बड़े पर्दे के जाने-माने चेहरे थे बल्कि वह टीवी पर भी अपनी जादू चलाने में कामयाब रहे। शेख ने मशहूर टीवी शो जीना इसी का नाम है में होस्ट थे जिसमे उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड सितारों के इंटरव्यू लिए।

और पढ़ें: 'वीरगति' में सलमान संग काम कर चुकी एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार, रवि किशन बने सहारा

अभिनय में महारथ रखने वाले फारुख शेख का निधन दुबई में 65 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने के कारण हुआ था। शेख दुबई में अपने परिवार के साथ दुबई छुट्टियां मनाने गए थे।

'उमराव जान , 'चश्मे बद्दूर' , 'नूरी ', 'शतरंज के खिलाड़ी', 'माया मेम साब', 'कथा' , 'बाजार', 'रंग बिरंगी' जैसी कई फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में नज़र आ चुके फारुख शेख दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने के साथ अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाने में भी कामयाब रहे।

फारुख शेख अपने कॉलेज के दिनों में थिएटर किया करते थे। उन्होंने कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दिए, जिसमें 'तुम्हारी अमृता' काफी मशहूर हुआ.. फारुख शेख ने रुपा जैन से शादी की थी और उनकी दो बेटियां हैं।

फारुख शेख 'उमराव जान' (1981) , 'नूरी' (1980) , 'शतरंज के खिलाड़ी' (1977) , 'मैं और मेरी तनहाई' (1980) , 1989 'दूसरा कानून' ( सीरियल), 'पिकनिक'( सीरियल) 'तूफ़ान', (2008) 'सास बहू और सेंसेक्स' जैसे कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः बडगाम में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, एनकाउंटर जारी

Source : News Nation Bureau

Farooq Shaikh Doodle Google
      
Advertisment