इस दिन रिलीज होगी फरहान अख्तर की फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस'

फिल्म की कहानी हर इंसान के दो चेहरों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुख्य रूप से परिस्थितियों, जरूरतों, मकसद और इच्छाओं के चलते सामने आते हैं.

फिल्म की कहानी हर इंसान के दो चेहरों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुख्य रूप से परिस्थितियों, जरूरतों, मकसद और इच्छाओं के चलते सामने आते हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इस दिन रिलीज होगी फरहान अख्तर की फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस'

फरहान अख्तर और अन्नू कपूर अभिनीत 'द फकीर ऑफ वेनिस' की रिलीज की तारीख तय हो गई है. एक दशक पहले बनी यह फिल्म 18 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. रिलीज में देरी के बारे में फिल्म के निर्देशक आनंद सुरापुर ने बताया, "इसके लिए प्रोडक्शन संबंधित मामले जिम्मेदार है. पिछले दो सालों से हम अंदरूनी मुद्दों को निपटाने पर काम करते रहे हैं और हमारी फिल्म के लिए ए.आर. रहमान सर को अच्छा संगीत तैयार करने दिया."

Advertisment

उन्होंने उम्मीद जताई है कि दर्शक फिल्म और इसके किरदारों से जुड़ाव महसूस करेंगे.

आनंद ने कहा, "यह मानवीय व्यवहार पर आधारित एक कहानी है. अतीत, वर्तमान और भविष्य की कहानी है. फिल्म की कहानी हर इंसान के दो चेहरों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुख्य रूप से परिस्थितियों, जरूरतों, मकसद और इच्छाओं के चलते सामने आते हैं." उन्होंने कहा कि इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी रिलीज करने की योजना है.

Source : IANS

hindi news bollywood Farhan Akhtar Annu Kapoor The Fakir of Venice
      
Advertisment