New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/25/74-rockon2songs.jpg)
साल 2008 में आई फिल्म 'रॉक ऑन' एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर रॉक करने को तैयार है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रीलिज हो गया है। रॉक ऑन 2 में फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली अभिनय कर रहे है।
Advertisment
2008 आई रॉक ऑन को नेश्नल एवार्ड मिला था।
ट्रेलर में शानदार म्यूजिक से भरपूर है। रॉक ऑन 2 एक म्यूजिक फिल्म है। फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा को सिंगर बनने के लिए प्रोत्साहित करते है हैं। ट्रेलर देखने के बाद लोगों को फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार है।
फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हो रही है और इसे शुजात सौदागार ने निर्देशित किया है।
Source : Neews State bureau