गीतकार-स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar Birthday) का आज जन्मदिन है. उन्हें सुबह से जन्मदिन के लिए लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी बीच बेटे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी स्पेशल अंदाज में पिता को बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram post) पर एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा. जावेद की निर्देशक-बेटी जोया अख्तर ने भी अपने पिता की तस्वीर साझा की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने जावेद को 'पा' कहा है. फैंस के साथ, ऋतिक रोशन, शिबानी दांडेकर, चंकी पांडे ने जावेद के लिए फरहान के जन्मदिन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.
फरहान ने जावेद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. तस्वीर में जावेद ने कोट पहन रखा है और कैमरे को पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं. फरहान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पा. आप जानते हैं कि आप मेरे लिए और हर उस व्यक्ति के लिए क्या मायने रखते हैं, जिसके जीवन, सोच और काम को आपने बेहतरी के लिए प्रभावित किया है. लव यू (लाल दिल वाले इमोजी).” उन्होंने अपने पिता जावेद को भी टैग किया है. उनकी बहन जोया और पत्नी शिबानी ने दिल के इमोजीस के साथ रिएक्ट किया है. साथ ही एक्टर ऋतिक रोशन ने भी दिल वाला इमोजी पोस्ट किया. अभिनेता चंकी पांडे ने भी कमेंट किया, "जन्मदिन मुबारक हो जावेद साब'' और मीर सरवर ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो उस्ताद-ए-मोहतरम."
यह भी पढ़ें : Pathaan Screening: पठान की रखी गई प्राइवेट स्क्रीनिंग, शाहरुख -गौरी के साथ आर्यन खान भी आए नजर
जावेद ने हाल में किया था अपनी इस किताब का विमोचन
जावेद (Javed Akhtar) फरहान अख्तर और जोया अख्तर के पिता हैं. उन्होंने लेखक हनी ईरानी से शादी की थी, और 1984 में शबाना आज़मी से शादी की थी. उनके बेटे, फरहान की शादी पहले अधुना भबानी से हुई थी, जिसके साथ उनकी दो बेटियाँ हैं- शाख्या और अकीरा. फरहान (Farhan Akhtar)अपनी शादी के 16 साल बाद 2016 में अधुना से अलग हो गए हैं. फरहान ने करीब चार साल डेट करने के बाद 19 फरवरी 2022 को शिबानी दांडेकर से शादी कर ली. बता दें जावेद अख्तर आज एक मशहूर चेहरा है. उन्होंने हाल ही में अपनी नई किताब, जादुनामा का विमोचन देखा, जिसका गुलज़ार द्वारा अनावरण किया गया था. ये एक कॉफी टेबल बुक है. पुस्तक का टाइटल पटकथा लेखक के उपनाम जादु से लिया गया है. यह उनके प्रसिद्ध सार्वजनिक भाषणों और उद्धरणों के अंशों का संकलन है. बताया जाता है एक बड़ा नाम बनने से पहले जावेद अख्तर को अपने जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ा था. एक समय ऐसा भी था जब उन्हें पेड़ के नीचे सोकर कई रातें गुजारनी पड़ी थीं