/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/24/42-lucknow.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ सेंट्रल का पहला गाना रिलीज, अरिजीत की आवाज और अच्छे बोल गाने को बना रहे है सुनने लायक
फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल 'रंगदारी..' से शुरू होते हैं। यह रोमांटिक गाना है और इसे अरिजीत ने गाया है। इसे फरहान और डायना पेंटी पर फिल्माया गया है।
फरहान जेल में बंद हैं और डायना से जब भी मिलते हैं, उन्हें मुस्कुराने के लिए कहते हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसका निर्दशन रंजीत तिवारी ने किया है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान- अमृता सिंह की शादी की फोटो हुईं वायरल
इसके पहले फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन 2 रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का प्यार नहीं मिला। वहीं डायना पेंटी की मूवी हैप्पी भाग जाएगी भी रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
यहां देखें फिल्म का नया गाना:
ये भी पढ़ें: 'निजता' मौलिक अधिकार है या नहीं, आज आएगा 'सुप्रीम' फैसला
Source : News Nation Bureau