'भाग मिल्खा भाग' के चार साल पूरे होने पर फरहान का पूरी टीम के प्रति आभार

फरहान ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'इस सप्ताह 'भाग मिल्खा भाग' के चार साल पूरे.. विश्वास जताने के लिए मिल्खाजी और परिवार को धन्यवाद। राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पी.एस भारती , प्रसून जोशी का भरोसा जताने के लिए आभार।'

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
'भाग मिल्खा भाग' के चार साल पूरे होने पर फरहान का पूरी टीम के प्रति आभार

'भाग मिल्खा भाग' के चार साल पूरे

फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की रिलीज के चार साल पूरा होने पर अभिनेता फरहान अख्तर ने सिख धावक मिल्खा सिंह और फिल्म के सभी कलाकारों और यूनिट के सदस्यों का इस पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया। फरहान ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'इस सप्ताह 'भाग मिल्खा भाग' के चार साल पूरे.. विश्वास जताने के लिए मिल्खाजी और परिवार को धन्यवाद। राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पी.एस भारती , प्रसून जोशी का भरोसा जताने के लिए आभार।'

Advertisment

उन्होंने आगे लिखा, '..और पर्दे के पीछे काम करने वाले मेरे दो नायकों सैम जुआरा और मेल्विन क्रैस्टो का धन्यवाद। आपने एक धावक के रूप में रूपांतरण को संभव कर दिखाया।'

फरहान ने मिल्खा सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।

मेहरा निर्देशित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' 12 जुलाई, 2013 को रिलीज हुई थी। और इस बायोपिक ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म में फरहान के अलावा सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, मीशा शाफी, पवन मल्होत्रा और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।

'भाग मिल्खा भाग' हर उम्र और इलाके के दर्शकों को पसंद आई थी। इसे अनेक राज्यों ने एंटरटेनमेंट टैक्स से मुक्त कर दिया था।

मूवी रिव्यू: 'जग्गा जासूस' में अनुराग बासु नहीं ला पाए 'बर्फी' वाली मिठास

Source : News Nation Bureau

Farhan Akhtar Milkha Singh biopic Bhaag Milkha Bhaag Rakesh Omprakash Mehra
      
Advertisment