/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/31/97-maheshbabufarhan.jpg)
महेश बाबू और फरहान अख्तर (फाइल फोटो)
अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले मशहूर एक्टर फरहान अख्तर ने पहली बार तेलुगु गाना गाया है। उन्होंने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग मूवी 'भारत आने नेनू' में एक गाने के लिए अपनी आवाज दी है। इसमें महेश के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में है।
महेश ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'फरहान अख्तर आपका शुक्रिया... मुझे गाना बहुत पसंद आया। तेलुगु फिल्म जगत में आपका स्वागत है।'
ये भी पढ़ें: फुटबॉल खेलते वक्त रणवीर को लगी चोट, IPL में नहीं कर सकेंगे परफॉर्म?
Thank you @FarOutAkhtar 🤗 Simply loving it!! Welcome to the Telugu Film Industry 🙏🏻https://t.co/amxgTDS2rw
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 31, 2018
वहीं फरहान ने भी इसके जवाब में लिखा, 'इस मौके के लिए महेश आपका शुक्रिया... आपके लिए गाना गाना मेरा सौभाग्य है।'
Thank you for the opportunity @urstrulyMahesh .. pleasure to sing for you, @ThisIsDSP, your film and all the fans. #BharatAneNenuhttps://t.co/vuFxchlwOg
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 31, 2018
गौरतलब है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में महेश बाबू सुपरस्टार एक्टर्स में से एक हैं। उनकी फिल्म 'बिजनेसमैन नंबर 1' को साउथ इंडिया में लोग खूब पसंद करते हैं।
Here is the FL @Advani_Kiara from @urstrulyMahesh 's #BharatAneNenupic.twitter.com/rOePhnGs9H
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 31, 2018
दूसरी तरफ फरहान अख्तर पिछले साल 'लखनऊ सेंट्रल' में नजर आए थे। वह 2019 में 'डॉन 3' में दिखेंगे।
ये भी पढ़ें: CBSE पेपर लीक: गूगल ने क्राइम ब्रांच को भेजा जवाब
Source : News Nation Bureau