साल 2018 में बॉलीवुड में शादी की शहनाईयों के साथ-साथ अफेयर्स के भी खूब चर्चे हुए. मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर, सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल से लेकर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की खबरें सुर्खियों में रहीं. ये बॉलीवुड जोड़ियां अपने रिश्तों को लेकर जमाने के सामने आ चुके हैं. इस लिस्ट में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) का नाम भी शामिल है. इन दिनों फरहान और शिबानी का इंस्टाग्राम अकाउंट एक-दूसरे की फोटोज से भरा पड़ा है. एक बार फिर दोनों ने रोमांटिक फोटो शेयर की है.
फरहान और शिबानी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें दोनों एक-दूसरे के नजदीक बैठे हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों ने इस फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन तस्वीर में उनका प्यार साफ-साफ झलक रहा है.
इसके पहले भी फरहान गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ फोटोज शेयर कर अपने रिश्ते की नजदीकियों की झलक दे चुके हैं. हालांकि, दोनों ने ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं की है.