/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/14/farhan-shibani-53.jpg)
अभिनेता फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर समुद्र किनारे अपनी छुट्टियां मना रहे हैं और दोनों ने लोकेशन से अपनी तस्वीरें साझा की हैं. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरे साझा कीं. एक तस्वीर में दोनों समुद्र किनारे बीच आउटफिट पहने हंसते हुए कैमरे की तरफ देख रहे हैं.
View this post on InstagramBeach bums ☀️🌴 @shibanidandekar ❤️ 📸 @abheetgidwani
A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on
स्टार ने फोटो के कैप्शन में 'बीच बम्स' लिखा है. फरहान द्वारा ली गई शिबानी की एक तस्वीर में वह पेड़ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब इस जोड़े ने साथ में अपनी तस्वीर साझा की है, इसके पहले भी कई बार दोनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा कर चुके हैं.
View this post on InstagramThree Six Five 👧🏽🔫😂 @faroutakhtar ❤️ 📸 @abheetgidwani
A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on
फिल्मों की बात करें तो फरहान सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी है.