बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को डेट करने की वजह से शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) सुर्खियों में हैं, लेकिन वह इनसे चिंतित नहीं है. यह पूछे जाने पर कि पब्लिक के नजरिए ने आपके निजी जीवन को कैसे प्रभावित किया है? इस पर शिबानी काफी कूल अंदाज में जवाब दिया.
शिबानी ने बताया, 'मुझे लगता है कि यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे लेते हैं. ऐसे कुछ लोग हैं जो इससे बहुत प्रभावित होते हैं, कुछ ऐसे होते हैं, जो परवाह नहीं करते.'
ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद घर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने Instagram पर शेयर की ये बेहद खास तस्वीर
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, जब आप सार्वजनिक स्थान पर काम कर रहे हैं, तो समझ का एक स्तर होना जरूरी है, क्योंकि दुनिया आपको देख रही है. इसलिए आपको इससे डील करना पड़ता है. यह हमेशा आसान नहीं होता.'
ये भी पढ़ें: PICS: सारा अली खान से जाह्नवी कपूर तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं ये नई-नवेली एक्ट्रेसेस
शिबानी ने 'नाम शबाना', 'नूर' और 'भावेश जोशी सुपरहीरो' जैसी फिल्मों के बाद बतौर कलाकार अपनी जगह बनाई है.
बता दें कि हाल ही में फरहान और शिबानी, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में हाथ में हाथ पकड़े नजर आए. इसके बाद से ही उनके अफेयर की चर्चा हो रही है.
Source : IANS