/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/10/58-LC.jpg)
इंस्टाग्राम फोटो
'लखनऊ सेंट्रल' का दूसरा गीत 'मीर-ए-कारवां' रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग के जरिए फरहान अख्तर का संगीत के प्रति लगाव भी जाहिर हो रहा है। फरहान ने 'लखनऊ सेंट्रल' के गीत 'मीर-ए-कारवां' आउट होने की सूचना ट्विटर के जरिए शेयर की।
गाने के सीन में गिटार बजाते हुए फरहान (किशन) का संगीत के प्रति जुनून बखूबी बयान हो रहा है। 'मीर-ए-कारवां' को फरहान अख्तर के साथ गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोब्रियाल, राजेश शर्मा, डायना पेंटी और इनामुल्लाख पर फिल्माया गया है।
ये भी पढ़ें: शादी को लेकर बिपाशा बसु की ये है राय!
फिल्म के इस दूसरे गाने में भोजपुरी गायक बनने की आकांक्षा रखने वाले फरहान अख्तर उर्फ किशन मोहन गिरहोत्रा जेल में बैठकर गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें किशन और उनके दोस्तों का भावनात्मक पक्ष भी देखने मिलेगा, जहां सभी पुरानी यादों में खोए हुए हैं।
A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on Aug 9, 2017 at 1:39am PDT
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने निभाया वादा, 'ट्यूबलाइट' को इतना हुआ नुकसान!
ट्रेलर ने जीता दिल
'लखनऊ सेंट्रल' एक साधारण महत्वाकांक्षी व्यक्ति की कहानी, जिसकी एक त्रासदी में पड़ जाने से पूरी जिंदगी बदल जाती है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है। ट्रेलर में प्रतिभाशाली कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
ये कलाकार आएंगे नजर
'लखनऊ सेंट्रल' में फरहान अख्तर, डायना पेंटी, दीपक डोब्रियल, रोनित रॉय, गिप्पी ग्रेवाल, राजेश शर्मा, इनामुल्लाख, उदय टिकेकर, सुख कुंवर जैसे कुछ बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय से आपका मनोरंजन करते नजर आएंगे।
इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म
वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्च र्स द्वारा निर्मित, और रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी' संग अपने 17 सालों के रिश्ते को याद किया
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us