लोकसभा इलेक्शन को लेकर फरहान अख्तर को ट्वीट करना पड़ा भारी, लोगों ने कहा- पप्पू

दूसरे यूजर ने लिखा- सर आपने बहुत जल्दी बोल दिया एक बार फिर से 2024 में ट्वीट किजिएगा

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
लोकसभा इलेक्शन को लेकर फरहान अख्तर को ट्वीट करना पड़ा भारी, लोगों ने कहा- पप्पू

फरहान अख्तर

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी और सातवें चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने भोपाल के मतदाताओं से 19 मई को वोट डालने की अपील की. लेकिन फरहान ने जो ट्वीट किया वो काफी लेट था और वो भी एक हफ्ता.

Advertisment

फिर क्या था लोगों ने फरहान को निशाने पर लेते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा- आपको यही नहीं पता भोपाल में वोटिंग कब है/थी...!!!! ज़ाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है....सब जान गए आपकी अपील के पीछे वाली भावना को भी कितनी गम्भीरता से लेना है...

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- सर आपने बहुत जल्दी बोल दिया एक बार फिर से 2024 में ट्वीट किजिएगा. वहीं एक यूजर ने लिखा सबसे बड़ा पप्पू. तो किसी ने कहा 50 रुपये काट ओवर एक्टिंग का.

फिल्मों की बात करें तो फरहान सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी है.

appeal Farhan Akhtar vote Troll Bhopal electorates
      
Advertisment