/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/02/farhan-akhtar730x455-87.jpg)
झारखंड के जमशेदपुर में तीन साल की बच्ची के साथ हुए रेप के बाद हत्या की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों रिंकू साहू और कैलाश कुमार को पकड़ा है. अब इस घटना पर आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने इस दिल दहला देने वाली घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- किस आधार पर इस तरह के अपराधी को जमानत मिलती है ?? यह वही व्यक्ति है जिसने कल जमशेदपुर में 3 साल की बच्ची का अपहरण किया, बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.
On what grounds does a criminal of this kind get bail??
This is the guy who kidnapped, raped & killed a 3 year old in Jamshedpur yesterday. pic.twitter.com/ckpUsVVuap— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 2, 2019
वहीं इस घटना पर अनुष्का ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि- रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के साथ सो रही बच्ची का किडनेप कर उसका रेप और फिर गला काटकर उसकी हत्या कर दी जाती हैं.
A 3 year old girl who was sleeping besides her mother at a railway station was kidnapped, gangraped and beheaded in Jamshedpur. This is so inhuman and vile, it is literally making me shake in anger. Absolutely horrifying. (1/2)
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 1, 2019
इस घटना को जानकार मैं बेहद गुस्से में हूं. मैं अपील करती हूं कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. जिसे देखने के बाद अगली बार कोई भी ऐसा करने से पहले डरे. उन्होंने आगे लिखा कि मैं उम्मीद करती हूं और अपील करती हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय हो.
Source : News Nation Bureau