Advertisment

Abhishek Bachchan को खुद पर लिटाना Farah Khan पर पड़ा भारी, निकल गई चीख!

फराह खान (Farah Khan) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें अभिषेक बच्चन उनकी गोद में बैठे दिख रहे हैं. लेकिन अब लग रहा है कि ऐसा करना फराह पर भारी पड़ गया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
farah khan at karan johar bash main

फराह खान और अभिषेक बच्चन की ऐसी तस्वीर आयी सामने( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फराह खान (Farah Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखाई पड़ती हैं. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक तस्वीर (Farah Khan latest photo) सामने आयी है. जिसमें फराह खान (Farah Khan Abhishek Bachchan) सोफे पर बैठी दिख रहीं हैं. जबकि अभिषेक बच्चन उनकी गोद में बैठे हैं. इस दौरान दोनों का रिएक्शन देखने लायक लग रहा है. जिस पर इस समय सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि ये एक तस्वीर विरल भयानी द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है. जिसमें दोनों मस्ती भरे मूड में दिख रहे हैं. ये तस्वीरें करण जौहर की बर्थडे पार्टी से सामने आयी हैं. वहीं, फराह खान (Farah Khan instagram page) ने पूरी तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनके सामने करण जौहर भी बैठे दिखाई पड़ रहे हैं. इसके साथ शेयर की गई दूसरी तस्वीर में फराह अपने सूजे हुए पैर दिखाती नज़र आ रहीं हैं. जिससे पता चलता है कि अभिषेक (Abhishek Bachchan) को गोद में बिठाना फराह पर कितना भारी पड़ा. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'प्यार को सबसे अनोखे अंदाज में @bachchan ने दिखाया है. लेकिन इसके कुछ दुष्परिणाम भी हैं. #karansparty lov uu बहुत जूनियर...इंतजार करो, जब तक कि मैं तुम्हारी गोद में नहीं बैठ जाती.' उनकी इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ गए हैं. साथ ही आम लोगों के अलावा सेलेब्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं. अभिषेक बच्चन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'हाहाहाहा. अपनी उम्र के लिए मुझे दोष मत दो.' उनके इस रिप्लाई को भी ढेर सारे लोगों ने पसंद किया है. 

खैर, बात कर ली जाए दोनों कलाकारों के वर्कफ्रंट की तो फराह (Farah Khan workfront) आने वाले दिनों में राजेश खन्ना की जिंदगी पर आधारित फिल्म पर काम करने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, वो इसे डायरेक्ट करेंगी. वहीं, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan upcoming movies) जल्द ही फिल्म 'गुलाब जामुन' में दिखने वाले हैं. जिसमें वो अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. दर्शक कपल को इस फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Entertainment News Abhishek Bachchan Farah Khan Abhishek Bachchan photo Farah Khan Abhishek Bachchan Farah Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment