फराह खान और अभिनेता ऋतिक रोशन
फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी कई वर्ष पुरानी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह तस्वीर थाईलैंड की खाड़ी में एक द्वीप की है, जिसमें फराह और ऋतिक तैराकी करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर आप भी सही कहेंगे कि दोनों अपने वीकेंड टाइम को काफी अच्छे से इंज्वाय कर रहे हैं।
मंगलवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा, 'को समुई में 2003 का नया साल। एक समय बाद पुरानी चीजों को खंगालना अच्छा होता है.. कभी-कभी कुछ बेहतरीन चीजें हाथ लग जाती हैं।' अब तक इस तस्वीर को 19 हजार के करीब लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। इसमें दोनों के लुक की काफी तारीफ गई है।
ये भी पढ़ें, दुनिया की सबसे वजनी महिला की ख्वाहिश, ऋतिक के साथ करना चाहती हैं डांस
A post shared by @farahkhankunder on Feb 27, 2017 at 8:44pm PST
ऋतिक की हालिया रिलीज फिल्म 'काबिल' है, जिसमें वह अभिनेत्री यामी गौतम के साथ नजर आए। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है। वहीं इसके साथ ही रिलीज हुई शाहरुख खान अभिनीत 'रईस' इतना अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें, रामजस कॉलेज विवादः कैंपस का झगड़ा राजनीतिक दलों ने किया हाईजैक, रंग दिया देश भक्ति बनाम देश द्रोह के रंग में
Source : News Nation Bureau