/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/25/58-farah.jpg)
फराह खान और पापोन (फाइल फोटो)
फिल्म निर्माता फराह खान ने सिंगर पापोन मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पापोन एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन वीडियो में उन्हें एक नाबालिग लड़की को चूमता देखकर वह असहज महसूस कर रही थीं।
फराह ने कहा, 'मैं पापोन को जानती हूं और वह वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि जब मैंने वह वीडियो देखा तो मैं असहज महसूस कर रही थी।'
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर जताया शोक, उमड़ी फैंस की भीड़
I know #Papon he is good guy. But there is no doubt that when I saw the video it made me feel uncomfortable. I think he didn't mean to do it but if it was my daughter I would not like it. I think people should not touch other people's children, just to show affection: Farah Khan pic.twitter.com/dKGzPWRrpC
— ANI (@ANI) February 24, 2018
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गायक रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया किड्स' में प्रतिभागियों के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में वह निर्णायक की भी भूमिका निभा रहे हैं। पापोन ने एक प्रतिभागी के होंठों पर चुंबन ले लिया।
वीडियो के बारे में बोलते हुए फराह बोलीं, 'मुझे नहीं लगता कि उसका उद्देश्य गलत था, लेकिन अगर वह मेरी बेटी होती तो मैं इसे पसंद नहीं करती। मैं सोचती हूं कि लोगों को दूसरों के बच्चों को नहीं छूना चाहिए। मात्र अपने बच्चों के प्रति प्यार जताओ।'
फराह ने कहा कि वीडियो में आप लड़की को असहज देख सकते हैं।
उन्होंने कहा, 'वीडियो में अगर आप चुंबन के बाद लड़की का चेहरा देखेंगे तो आपको महसूस होगा कि लड़की कितनी असहज है, लेकिन जैसा मैंने कहा कि पापोन ऐसा करते समय पागल नहीं था, जब वह जानता था कि कैमरा चल रहा है। ऐसा करने के पीछे उसका उद्देश्य अच्छा था, लेकिन वीडियो देखकर मुझे बिल्कुल अच्छा महसूस नहीं हुआ।'
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: मन की बात: स्वच्छ भारत पर पीएम ने दिया जोर, कहा- जागरूकता फैलाएं
Source : IANS