फराह खान ने जाह्नवी कपूर को बताया शानदार डांसर, श्रीदेवी से तुलना गलत

श्रीदेवी के साथ काम कर चुकी फराह खान अब 'फिल्म' धड़क में जाह्नवी कपूर को कोरियोग्राफ कर रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
फराह खान ने जाह्नवी कपूर को बताया शानदार डांसर, श्रीदेवी से तुलना गलत

श्रीदेवी के साथ काम कर चुकी फराह खान अब 'फिल्म' धड़क में जाह्नवी कपूर को कोरियोग्राफ कर रही है। फराह का मानना है कि जाह्नवी की तुलना श्रीदेवी के साथ करना गलत है। फराह ने कहा कि हर एक्टर का अपना तरीका होता है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए।

Advertisment

फराह ने कहा, 'जाह्नवी बहुत ही अच्छी डांसर है। वह स्टेप को जल्दी सीख जाती हैं लेकिन श्रीदेवी से उनकी तुलना करना गलत होगा। श्रीदेवी एक अनुभवी कलाकार थीं और जाह्नवी की यह पहली फिल्म है।'

फराह ने कहा, ' मैं श्री से प्यार करती हूं। 'जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की उन्होंने हमेशा मुझे सराहा। मैं उनके सारे शो किया करती थी। हर एक का व्यक्तित्व अलग होता है।'

चार साल की उम्र में करियर शुरू करने वाली श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था। वह 54 साल की थी।

फराह मराठी फिल्म 'सैराट' के पापुलर ट्रैक 'जिंगाट' का दोबारा रिक्रिएशन कर रही है। 'धड़क' फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का ही रीमेक है। इसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  जब 'धड़क' के सेट पर जाह्नवी कपूर को पड़ी डांट, शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने जोड़े हाथ

Source : News Nation Bureau

Farah Khan Dhadak Jahnvi Kapoor
      
Advertisment